सीता सोरेन पर जानलेवा हमला, आरोपी चलाने जा रहा था गोली; बाल-बाल बची जान
- झारखंड की बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन पर जानलेवा हमला हुआ है। धनबाद में में एक शादी समारोह में शामिल होने गईं थी।

झारखंड की बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन पर जानलेवा हमला हुआ है। धनबाद में में एक शादी समारोह में शामिल होने गईं थी। इस हमले में सीता सोरेन बच गई हैं। सुरक्षाकर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए उन्हें बचाया और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
कौन है हमलावर?
मिली जानकारी के अनुसार, सीता सोरेन पर हमला करने की कोशिश करने वाला उनका पूर्व पीए है। बताया जा रहा है कि सीता सोरेन शादी में शामिल होने के लिए कतरास पहुंची थीं। इस दौरान होटल में उनका पूर्व पीए देवाशीष घोष होटल में घात लगाए बैठा था। जब सीता सोरेन होटल पहुंची तो उसने उनपर पिस्टल तान दी। इस दौरान गोली चल पाती उससे पहले ही सीता सोरेन से सुरक्षाकर्मियों की सूझबूझ ने उन्हें बचा लिया। सुरक्षाकर्मियों ने घात लगाए बैठे देवाशीष को नियंत्रण में लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।
सीता सोरेन पर धनबाद के होटल में हमले की सूचना मिलने के बाद अफरातफरी मच गई। इस दौरान सवाल उठा कि आखिर उनका पूर्व पीए ही उन्हें क्यों मारना चाह रहा था? देवाशीष सीता सोरेन को क्यों मारना चाहता था, इसकी वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और देवाशीष को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की जा रही है।