Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsTribute Paid to Martyrs of Pulwama Attack by VHP and Bajrang Dal in Simdega

विहिप ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

सिमडेगा के महावीर चौक में विश्व हिन्दू परिषद के युवा सेवा संघ बजरंग दल द्वारा पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। पुष्प अर्पित कर एवं दीप जलाकर शहीदों को याद किया गया। विहिप जिलाध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाFri, 14 Feb 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
विहिप ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

सिमडेगा, प्रतिनिधि। शहर के महावीर चौक में विश्व हिन्दू परिषद के युवा सेवा संघ बजरंग दल के तत्वावधान में पुलवामा हमला में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर शहीद जवानों के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप जलाकर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर शहीद जवान अमर रहे और मां भारती के जयघोष की गई। इस अवसर पर मौजूद विहिप जिलाध्यक्ष कौशलराज सिंह देव ने कहा जब जब देश के दुश्मनों ने हमें ललकारा है, हमारे वीर जवानो ने उनका मुहतोड़ जवाब दिया है। देश की सुरक्षा के लिए वे अपने प्राणो की आहुति सदा देते रहें हैं।उनकी वीरता को सदा नमन हैं। देश उनकी सदा ऋणी है। मौके पर लहरू सिंह, सुबोध महतो, अंकित केसरी, , सुमित गुप्ता, विनीत गुप्ता, जयंत पंडा, आकाश कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें