महादशमी के मौके पर सिंदूर खेल प्रतियोगिता
महादशमी के अवसर पर ओंकार पूजा समिति ने दुर्गा मंदिर परिसर में सिंदूर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। महिलाओं ने मां भगवती की पूजा की और सिंदूर से एक-दूसरे पर रंग डाला। भजनों पर नृत्य कर महिलाओं ने अखंड...
सिमडेगा, प्रतिनिधि। महादशमी के मौके पर ओंकार पूजा समिति और नीचे बाजार दुर्गा मंदिर परिसर में सिंदूर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर महिलाओं ने मां भगवती का पूजन किया और उन्हें सिंदूर चढ़ाया। इसके बाद मां को अर्पित सिंदूर से एक दुसरे के साथ सिंदूर होली खेली। महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर अखंड सुहाग और सौभाग्य की कामना की। मौके पर भजनों की धून पर महिलओं ने नृत्य भी किया और मां को रिझाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष सोनी वर्मा आदि का योगदान रहा। इधर नीचे बाजार दुर्गा मंदिर परिसर में भी महादशमी के मौके पर महिलाओं ने अखंड सुहाग की कामना के साथ एक दुसरे को सिंदूर लगाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।