Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsSimdega Mock Drill on Fire Safety Conducted by Jiya Indane Gas

मॉक ड्रील के माध्‍यम से आग से बचाव की दी गई जानकारी

सिमडेगा में जिया इंडेन गैस द्वारा मॉक ड्रिल के माध्यम से आग से बचाव की जानकारी दी गई। अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा ने कर्मियों को आग लगने के कारण और बचने के उपाय बताए। उन्होंने घरों और झोपड़ियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSat, 10 Aug 2024 11:27 PM
share Share
Follow Us on

सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिया इंडेन गैस टुकूपानी में शनिवार को मॉक ड्रील के माध्‍यम से आग से बचाव से जानकारी दी गई। मौके पर अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा ने आग से बचाव हेतु जानकारी देते हुए मॉक ड्रिल के माध्‍यम से जागरुक किया। उन्‍होंने कर्मियों को आग लगने के कारण और आग से बचने के उपाय से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्‍होंने खाना बनाने, खेतों में कटनी के दौरान बीड़ी-सिगरेट पीकर फेंकने, पटाखा फोड़ने के दौरान फैलने वाले चिगारी, मोमबत्ती, दीप जलाने के दौरान घर में लगने वाले आग से अवगत कराया। उन्होंने आग लगी जैसी घटनाओं से बचने के लिए घरों व झोपड़ियों के आस-पास पटाखे नहीं जलाने की सलाह दी और ज्वलनशील सामग्री से भी दूरी बनाए रखने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि बिजली से भी अक्सर शार्ट सर्किट में आग लगने की घटना घटित हो रही है। रसोई गैस के उपयोग के दौरान पाइप लिकेज से घरों में आग लग सकती है। उन्होंने सतर्कता एवं संचालन में सावधानी पूर्वक गैस चूल्हा चलाने के आवश्यकता पर जोर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें