Hindi Newsझारखंड न्यूज़सिमडेगाSchool Football Championship Concludes at Holy Spirit School with Blue Wave Victory

खेल से भाईचारा और प्रेम बढ़ता है: फा शैलेश

सिमडेगा के होली स्पिरिट स्कूल में विद्यालय स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। ब्लू वेव और रॉयल स्ट्राइकर के बीच मैच में ब्लू वेव ने जीत हासिल की। प्राचार्य फादर शैलेश केरकेट्टा ने खेल के महत्व पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 24 Sep 2024 11:48 PM
share Share

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। होली स्पिरिट स्कूल में विद्यालय स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को किया गया। प्रतियोगिता में ब्लू वेव बनाम रॉयल स्ट्राइकर के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लू वेव की टीम विजयी बनी। विद्यालय के प्राचार्य फादर शैलेश केरकेट्टा ने कहा खेल से मन को शांति मिलती है। और शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि खेल से भाईचारा और प्रेम भी बढ़ता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुमन फेलिक्स लकड़ा एवं फादर सुनील सुरीन ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी जरूरी है। खेल के माध्यम से अपने भविष्य को भी संवारा जा सकता है। जिसकी शुरुआत विद्यालय स्तर से ही की जाती है ताकि छात्र भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनूप डुंगडुंग जॉय किड़ो, निभा, निशा,प्रकाश सोरेंग, पप्पू शर्मा, एर्नियस, टोबियस सोरेंग, सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें