थाना परिसर में हुआ होली मिलन समारोह का आयोजन
बानो थाना परिसर में होली और रमजान के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। एसडीपीओ बैजू उरांव ने लोगों से त्योहारों को खुशी और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने होली का...

बानो, प्रतिनिधि। बानो थाना परिसर में होली एवं रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीपीओ बैजू उरांव की उपस्थिति में हुई। एसडीपीओ ने लोगों को खुशी एवं हर्षोल्लास के साथ होली एवं माहे रमजान का पर्व मनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सभी गिले शिकवे भुलकर आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाएं। थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने होलिका दहन की जानकारी लेते हुए कहा कि होली पर्व खुशी और उत्साह से मनाएं। मौके पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी गई। बैठक में बाल मुकुंद सिंह, फ़िरू बड़ाइक, मो मुमताज, सदर मो फैज आलम, विशम्बर सिंह, कामेश्वर सिंह, मुखिया सोमारी कैथवार, मुखिया सीता कुमारी, गंधर्व सिंह, बिलकू महतो आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।