पारा शिक्षक मुनेश्वर सिंह की शहादत दिवस आज
सिमडेगा में 22 अगस्त को पारा शिक्षक मुनेश्वर सिंह की शहादत दिवस मनाया जाएगा। 2008 में पारा शिक्षक आंदोलन में पुलिस लाठीचार्ज से घायल होकर उनकी मौत हो गई थी। तब से पारा शिक्षक उन्हें आदर्श मानते हैं और...
सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पारा शिक्षकों के आदर्श मुनेश्वर सिंह की शहादत दिवस 22 अगस्त को मनाई जाएगी। बताया गया कि वर्ष 2008 में सूबे के पारा शिक्षक आंदोलनरत थे, और अपने मांगों के समर्थन में राजधानी के बिरसा चौक से विधानसभा घेराव करने निकले थे। इस आंदोलन में सूबे के लगभग 80000 पारा शिक्षक भाग ले रहे थे। सभी पारा शिक्षक विधानसभा घेराव के लिए बिरसा चौक से आगे बढ़ने लगे। तभी अचानक पुलिस ने ताबड़-तोड़ पारा शिक्षकों पर लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में जिले के पारा शिक्षक मुनेश्वर सिंह घायल हो गये। इन्हें अंदरुनी चोट लगी थी जिसके कारण अंततः उनका देहांत हो गया। तभी से सूबे के पारा शिक्षक मुनेश्वर सिंह को अपना आदर्श मानते हैं। और हर वर्ष 22 अगस्त को उनकी शहादत दिवस मनाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। मुनेश्वर सिंह का पैतृक गांव कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत कोंबाकेरा ग्राम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।