Hindi Newsझारखंड न्यूज़सिमडेगाOne-Day Workshop on Rural Entrepreneurship Held at St Xavier s College Simdega

संत जेवियर कॉलेज में ग्रामीण उद्यमिता विषय पर कार्यशाला

संत जेवियर कॉलेज में ग्रामीण उद्यमिता पर एक दिवसीय कार्यशाला हुई। उद्यमी राजू शर्मा और सौरभ प्रसाद ने विचार साझा किए। कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ समीर जेवियर भंवरा ने अध्यक्षता की। सौरभ प्रसाद ने छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSun, 18 Aug 2024 01:51 AM
share Share

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। संत जेवियर कॉलेज में ग्रामीण उद्यमिता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर उद्यमी साउंड एंड विजन के व्यवसायी राजू शर्मा और वर्षा राइस मिल के व्यवसायी सौरभ प्रसाद ने अपने विचार रखे। गोष्ठी की अध्यक्षता कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ समीर जेवियर भंवरा ने की। कार्यशाला में कहा गया कि किसी व्यापार को सफल बनाने के लिए एक अच्छा आइडिया, पूंजी और श्रमिक की आवश्यकता होती है। बिजनेस में उत्पाद के उपभोक्ता वर्ग की पहचान भी जरूरी है। सफल बिजनेस की अन्य जरूरी चीजों में कच्ची सामग्री, कुशल और बाजार की सुगम उपलब्धता जरूरी है। सौरभ प्रसाद ने अपने व्याख्यान के बाद छात्रों की शंकाओं का समाधान किया। मौके पर राजू शर्मा ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि बिजनेस के सबसे महत्वपूर्ण चीज विचार या आइडिया है जीरो पूंजी से भी किसी बिजनेस या पेशे को शुरू किया जा सकता है। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य फादर एफ्रेम बा के स्वागत भाषण से हुआ। धन्यवाद ज्ञापन डा. अमित गुप्ता ने किया। इस अवसर उप प्राचार्य फादर ब्रूनो टोप्पो, संस्थापक प्राचार्य फादर इमानुएल बारला, एसआर डॉक्टर अनिमेष राय, आइक्यूएसी कोर्डिनेटर डॉ जयंत कुमार कश्यप और अन्य विभाग अध्यक्ष, शिक्षक और सौ से अधिक छात्र उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें