मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में प्रदर्शनी का आयोजन
मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में शनिवार को नर्सिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। एएनएम और जीएनएम के छात्रों ने स्वास्थ्य सुरक्षा, लंग्स, डाईलेसिस, और अन्य विषयों पर विभिन्न स्टॉल लगाकर जानकारी दी।...
बानो, प्रतिनिधि। मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में शनिवार को नर्सिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। संस्थान के एएनएम प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष और जीएनएम की छात्राएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रदर्शनी के माध्यम से लंग्स, फोटोथेरेपी, ह्यूमन स्किन, डाईलेसिस, सोलर एनर्जी एवं रेनवॉटर हार्वेस्टिंग, वाटर प्यूरीफिकेशन, महिला प्रजनन तंत्र के साथ साथ स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर प्रदर्शनी का आयोजन विभिन्न स्टाल लगाकर किया गया है। संस्थान के निदेशक डॉ प्रह्लाद मिश्रा ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों से सैकड़ों की संख्या में छात्र, छात्रा नर्सिंग प्रदर्शनी को देखने तथा सीखने हेतू पहुंचे। जिससे लोगों में उचित स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का प्रचार - प्रसार किया गया। नर्सिंग एक्जीबिशन के मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करने के पश्चात विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया। मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ प्रह्लाद मिश्रा, जीएनएम की प्राचार्य एरेन बेक, एएनएम की प्राचार्य प्रभा सुरीन, अल्बीना टोपनो, तनुप्रिया साहू, वंदना, अमृता जोजो, कामना रेवराज, लीलावती, मटिल्डा, रवि वर्मा, बिल्लू अग्रवाल सहित संस्थान की सभी छात्राएं उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।