बानो को अनुमंडल और हुरदा को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर निकली किसान रैली
बानो को अनुमंडल और हुरदा को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर सोमवार को एक विशाल किसान रैली निकाली गई। सभा में कई नेताओं ने संबोधित किया और 25 साल पुरानी इस मांग के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाने की बात...

बानो, प्रतिनिधि। बानो को अनुमंडल और हुरदा को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर सोमवार को विशाल किसान रैली निकाली गई। मौके पर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। डाक बंगला परिसर में आयोजित सभा को कई वक्ताओं ने संबोधित किया। बानो को अनुमंडल बनाने की मांग लगभग 25 वर्ष पुरानी है। जिप सदस्य बिरजो कंडुलना ने कहा कि पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के समय से ही यह मांग की जा रही है। सभा को संबोधित करते हुए शिवराज बड़ाईक ने कहा कि बानो के अनुमंडल बनने से सीमावर्ती प्रखंडों को फायदा होगा यहां रेलवे का कनेक्टिविटी है। उन्होंने कहा कि प्रखंड में 16 पंचायत हैं जो लगभग 50 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। इसलिए हर संभावनाओं से अनुमंडल बनना चाहिए। झामुमो नेता तनवीर हुसैन ने कहा कि गांव-गांव के लोग रजिस्टर बनाकर और मॉडल बनाने हेतु हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं जिसे मुख्यमंत्री के पास भेजा जाएगा। सभा के बाद विशाल रैली निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में महिला पुरुष प्रखंड मुख्यालय पहुंची जहां बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया। जलडेगा प्रखंड का भी समर्थन पत्र सौंपा गया। बानो को अनुमंडल बनने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। रैली में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।