Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़सिमडेगाJharkhand Teachers Union Raises Issues on Promotion List Discrepancies

शिक्षक संघ की एक प्रतिनिधिमंडल मिला डीएसई से

झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल ने डीएसई को मांग पत्र सौंपा। उन्होंने ग्रेड 4 की प्रोन्नति के लिए जारी सूची में नियमावली 1993 के अनुसार विसंगतियों की ओर ध्यान दिलाया। इसमें कनीय और वरीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाThu, 19 Sep 2024 02:21 PM
share Share

विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि।

झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ जिला इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को डीएसई को मांग पत्र सौंपा। मौके पर डीएसई को प्रोन्नति हेतू प्रकाशित औपबंधिक वरीयता सूची में विसंगति पर ध्यान आकृष्ट कराया गया। मौके पर संघ के सदस्यों ने डीएसई को बताया कि ग्रेड 4 में प्रोन्नति के लिए जो सूची जारी कि गई है उसमें प्रोन्नति नियमावली 1993 जो सरकार का संकल्प है कि कंडिका 7(2) के निदेश के अनुरूप ग्रेड 4कि वरीयता सूची नही बनाई गई है। साथ हि साथ स्कूली शिक्षा निदेशालय के द्वारा प्रोन्नति हेतु जारी किए गए। जिसके कारण कनीय शिक्षक वरीय एवं वरीय शिक्षक कनीय हो गये हैं। जो इस संकल्प एवं पत्र के विपरीत है। बताया गया कि ग्रेड 4 के लिए जारी कि गई औपबंधिक सूची में नियुक्त शिक्षकों को भी इससे बाहर रखा गया है। मौके पर जगत मणी वैध, अभिषेक रंजन, दिनेश बड़ाईक, मोरिस केरकेट्टा, सलीम तिर्की, राजेश श्रीवास्तव, शिवसागर यादव, किशोर सिंह, चंद्रदीप पासवान, हेमंती पुष्प लकड़ा, महावीर सोनी, नवल किशोर सिंह, जगरनाथ भगत, भरत महतो, अमानुल्लाह खां, आदित्य भारती, ललित साहू, अशोक कुमार उराँव, आरती डुंगडुंग, सुशांति डुंगडुंग, इबरार आलम, दुः खू नायक आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें