Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़सिमडेगाInternational Hockey Stadium Turf Installation Begins in Simdega

निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में टर्फ लगने का कार्य

सिमडेगा में निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में टर्फ लगाने का कार्य शुरू हो गया है। जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि अगर मौसम अनुकूल रहा, तो एक सप्ताह में यह कार्य पूरा हो जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाThu, 19 Sep 2024 02:20 PM
share Share

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सिमडेगा में निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में टर्फ लगने का कार्य शुरु हो गया है। गुरुवार को जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार और हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने ग्राउंड का निरीक्षण किया। मौके पर खेल पदाधिकारी ने बताया कि हॉकी की नर्सरी सिमडेगा में खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के द्वारा जिला मुख्यालय में अंतर्रायरीय स्तर का एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रगति में है। अभी ग्राउंड में टर्फ लगाने जा कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यकारी एजेंसी के अभियंता को वीआईपी के ग्राउंड में प्रवेश के लिए वीआईपी लॉन्च केन ठीक सामने ग्राउंड के बीच भाग में गेट बनाने का निर्देश दिया गया है। एजेंसी के अभियंता ने कहा कि मौसम अनुकूल रहा तो एक सप्ताह के अंदर टर्फ लगाने से संबंधित कार्य पूर्ण हो जायेगा। साथ ही खेल पदाधिकारी ने भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात कर पैवेलियन और गैलरी निर्माण के कार्य को भी जल्द से जल्द पूरा कराने का आग्रह किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें