Formation of Support Committee to Aid Homeless Children in Simdega आधार कार्ड विहिन लोगों की तलाश करेगा डालसा की साथी समिति, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsFormation of Support Committee to Aid Homeless Children in Simdega

आधार कार्ड विहिन लोगों की तलाश करेगा डालसा की साथी समिति

सिमडेगा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने साथी समिति का गठन किया है। यह समिति बेघर और बेसहारा बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाएगी, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। पहली बैठक 19 मई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSun, 18 May 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
आधार कार्ड विहिन लोगों की तलाश करेगा डालसा की साथी समिति

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। नालसा एवं झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा शनिवार को साथी समिति का गठन किया गया है। समिति की पहली बैठक प्राधिकार के अध्यक्ष सह पीडीजे राजीव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में 19 मई को शाम 4.30 बजे होगी। सचिव मरियम हेमरोम ने बताया कि नालसा एवं झालसा के निर्देश में साथी अभियान के तहत बेघर, बेसहारा बच्चों को चिन्हित कर कैंप लगाकर उनका आधार कार्ड बनाया जाएगा, ताकि ऐसे बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। कमेटी में प्राधिकार सचिव मरियम हेमरोम, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, यूआईडी जिला प्रभारी सरोज कुमार, डीईओ, सीएस, डीएसडब्लुओ, डीएसपी मुख्यालय, चाइल्ड केयर संस्थान के अरविंद कुमार, दीपक सोरेंग, अर्चना कुमारी, सरोजनी कुल्लू, सुनीता कुमारी, पैनल अधिवक्ता संजय कुमार महतो, जगदीश्वर साहू, अनूपा खलखो, सुकोमल, पीएलवी अशोक कुमार तिवारी, विष्णु प्रसाद, दीपक कुमार और शहजादा सरफराज को शामिल किया गया है।

प्राधिकार सचिव मरियम ने बताया कि कमेटी के सदस्य साथी अभियान चलाकर ऐसे लोगों को चिन्हित करेंगे जिनका आधार नहीं बन सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।