दुर्गापूजा को लेकर बस स्टैंड में नजर आया भीड़ भाड़
सिमडेगा में दुर्गापूजा को लेकर बाजारों और बस स्टैंड पर चहल-पहल बढ़ गई है। स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में छुट्टी की घोषणा के बाद लोग अपने घर जाने के लिए उत्सुक हैं। बसों की संख्या बढ़ गई है, लेकिन...
सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। दुर्गापूजा को लेकर बुधवार को जिला मुख्यालय में चहल पहल नजर आई। बाजारों में और दिनों की अपेक्षा भीड़ भाड़ ज्यादा नजर आई। इधर बस स्टैंड में भी गहमागहमी नजर आई। स्कूल एवं सरकारी कार्यालय में दुर्गापूजा की छु्ट्टी की घोषणा के बाद सभी लोग घर जाने के लिए आतूर नजर आए। सिमडेगा बस स्टैंड से जाने वाली सभी बसें फुल नजर आ रही थी। पूजा के मौके पर घर जा रही शिक्षिका ने बताया कि स्कूल की छु्ट्टी हो चुकी है वह घर जाकर अपने बच्चों और परिवार वालों के साथ पूजा का आनंद उठाएगी। इधर बस स्टैंड में भीड़ होने के बावजुद अफरा तफरी का माहौल नजर नहीं आया। न ही भाड़ा में किसी प्रकार की बढ़ोत्तरी नजर आई। पूर्व में निर्धारित किराया ही यात्रियों से वसूला जा रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।