बोलबा और बानो में भी हर्षोल्लास के साथ निकला सरहुल शोभा यात्रा
प्राकृतिक पर्व सरहुल मंगलवार को बानो और बोलबा में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा अर्चना से हुई, जिसमें विधायक विक्सल कोंगाड़ी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सरहुल शोभायात्रा पारंपरिक...
बोलबा/बानो, प्रतिनिधि। प्राकृतिक पर्व सरहुल मंगलवार को बानो एवं बोलबा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरना स्थलों में पूजा अर्चना के साथ की गई। जहां पाहनों की अगुवाई में पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। बोलबा के सरना पुजा स्थल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक विक्सल कोंगाड़ी, सीओ सुधांशु पाठक, थाना प्रभारी संतोष कुमार राय उपस्थित थे। पाहन मोतीराम सेनापती के अगुवाई में पूजन हुआ और इसके बाद सरहुल शोभायात्रा निकाली गई। जो दुर्गा मंदिर होते हुए थाना परिसर महावीर मंदिर एवं भगवान शिव जी की मंदिर होते हुए पुनः सरना स्थल पहुंची। जहां शोभा यात्रा का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया सुरजन बड़ाइक, बी सिंह, चंदन सिह, टकबर सिंह सहित अन्य कई लोगों का अहम योगदान रहा। उधर बानो में भी सरहुल पर्व के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई। सरहुल शोभा यात्रा में शामिल लोग पारंपरिक वेश भुषा में शामिल हुए। सभी लोग नगाड़ा एवं मांदर की थाप पर झुमते हुए चल रहे थे। मौके पर जिप सदस्य बिरजो कंडुलना, प्रमुख सुधीर डांग सहित समिति के कई जगदीश बागे आदि उपस्थित थे। विधि व्यवस्था को लेकर सीओ रविभुषण प्रसाद, थाना प्रभारी विकास कुमार भी उपस्थित थे। इधर कोलेबिरा में बीडीओ विरेन्द्र किड़ो,सीओ अनुप कच्छप, थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह,प्रमुख दुतामी हेम्ब्रोम सहित कई सरहुल शोभा यात्रा में शामिल हुए। सदर प्रखंड के बरहामुड़ में खरवार भोगता समाज के द्वारा सरहुल का पर्व धुमधाम से मनाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।