Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़सिमडेगाBJP Raises Concerns Over Voting Center Distances in Simdega

मतदान केंद्रों की गड़बड़ी को लेकर आवेदन

सिमडेगा में भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने डीसी को मतदान केंद्रों की दूरी को लेकर आवेदन दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाया कि कुछ मतदान केंद्र 5, 7 और 10 किलोमीटर दूर हैं, जिससे मतदाताओं को समस्याएँ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 10 Sep 2024 05:47 PM
share Share

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। भाजपा जिला संगठन प्रभारी बबन गुप्ता के निर्देशा पर भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने डीसी को मतदान केंद्रों की गड़बड़ी को लेकर आवेदन सौंपा। उन्होंने बताया कि 25 जुलाई को निर्वाचन विभाग के द्वारा प्राप्त मतदाता सूची को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने निरीक्षण किया, तो पाया कि मतदान केंद्रों की दूरी लगभग 5,7 और 10 किलोमीटर है। जिससे मतदान केंद्रों तक पहुँचने में मतदाताओं को काफी परेशानी होगी एवं मतदान का प्रतिशत कम होगा। आवेदन के माध्यम से उन्होंने मतदान केंद्रों का पुनरीक्षण करा कर यथाशीघ्र अनियमितता को संशोधित कराने का आग्रह किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें