Atal Mohalla Clinic in Simdega Faces Criticism for Limited Services शहर के डिप्टीटोली में संचालित है अटल मुहल्ला क्लिनिक, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsAtal Mohalla Clinic in Simdega Faces Criticism for Limited Services

शहर के डिप्टीटोली में संचालित है अटल मुहल्ला क्लिनिक

सिमडेगा के डिप्टीटोली मुहल्ले में अटल मुहल्ला क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्हें सही तरीके से लाभ नहीं मिल रहा है। क्लिनिक में सभी दवाएं उपलब्ध नहीं हैं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 20 May 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
शहर के डिप्टीटोली में संचालित है अटल मुहल्ला क्लिनिक

सिमडेगा, प्रतिनिधि। सिमडेगा शहर के डिप्टीटोली मुहल्ले में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अटल मुहल्ला क्लिनिक संचालित किया जाता है। अटल मुहल्ला क्लिनिक के लिए सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक का समय निर्धारित है। क्लिनिक में डॉक्टर के रुप में डॉ ओलम्पिया केरकेट्टा और आयुष चिकित्सक के रुप में डॉ अमर कुमार प्रतिनियुक्त है। चिकित्सक के साथ एक एएनएम और एक सपोट स्टॉफ भी प्रतिनियुक्त है। मुहल्लेवासियों के अनुसार क्लिनिक का लाभ लोगों को सही तरीके से नहीं मिल रहा है। क्लिनिक में सभी तरह की दवा भी उपलब्ध नहीं होने की जानकारी मुहल्ले वासियों ने दी। मुहल्ले के असीम मिंज और संजीत खेस ने बताया कि क्लिनिक को शाम में खोलने की व्यवस्था की जानी चाहिए।

इसके अलावे क्लिनिक में फार्मिस्ट के साथ सभी तरह के बीमारियों की दवा भी उपलब्ध होनी चाहिए। इधर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बताया गया कि शहर में सिर्फ अटल क्लिनिक संचालित है। सीएस डॉ रामदेव पासवान ने कहा कि शहर के डिप्टीटोली में स्थित अटल मुहल्ला क्लिनिक में दो चिकित्सकों के अलावे एक एएनएम प्रतिनियुक्त की गई है। यहां सभी व्यवस्था दुरुस्त कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।