Hindi Newsझारखंड न्यूज़shankaracharya sadanand saraswati ji maharaj on sambhal

संभल का जिक्र कर बोले शंकराचार्य- जहां मंदिरों के अवशेष मिलेंगे वह स्थान हिंदुओं को मिले

द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा है कि हिंदुओं ने किसी मस्जिद पर कब्जा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां मंदिर के अवशेष मिलेंगे वो स्थान हिंदुओं का है, हमें मिलना चाहिए।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 10 March 2025 11:23 AM
share Share
Follow Us on
संभल का जिक्र कर बोले शंकराचार्य- जहां मंदिरों के अवशेष मिलेंगे वह स्थान हिंदुओं को मिले

द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा है कि हिंदुओं ने किसी मस्जिद पर कब्जा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां मंदिर के अवशेष मिलेंगे वो स्थान हिंदुओं का है, हमें मिलना चाहिए। झगड़े की जगह नहीं है। शंकराचार्य ने कहा कि यदि हिंदुओं ने किसी मस्जिद पर कब्जा किया है तो हम उसे छोड़ने को तैयार हैं।

पश्चिमाम्नाय द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज ने रविवार को जमशेदपुर के पास पारलीपोस स्थित विश्व कल्याण आश्रम में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में संभल, ज्ञानव्यापी समेत मस्जिदों में मंदिरों व हिन्दू देवी-देवताओं के साक्ष्य मिले हैं। ये कानूनन व पुरातत्व विभाग द्वारा जांच में सामने आएं हैं। जहां-जहां मस्जिदों में जांच की जा रही है, वहां खुद ब खुद अवशेष मिल रहे हैं।

शंकराचार्य ने कहा कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। महाकुंभ में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेहतर व्यवस्था की गई थी। कहा, 29 जनवरी को भगदड़ में लोगों की मौत हुई, जो काफी दुखदाई है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में हमने सनातनी एकता का दर्शन किया। 25 देशों की जनसंख्या जितनी है, उतने लोगों ने हमारे कुंभ में डुबकी लगाई। करोड़ों श्रद्धालु बगैर निमंत्रण पहुंच अद्वितीय सनातनी समागम के साक्षी बने।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।