Hindi Newsझारखंड न्यूज़सराईकेलाShravani Mela Concludes with Devotees Enthusiastic Participation in Dumardih Organized by Siddheshwar Baba Bol Bam Seva Samiti

राजनगर के डुमरडीहा में धूमधाम से हुआ श्रावणी मेला का आयोजन

श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर सिद्धेश्वर बाबा बोल बम सेवा समिति द्वारा डुमरडीहा में आयोजित श्रावणी मेला धूमधाम से संपन्न हुआ। भक्तों ने खरकाई नदी में स्नान कर बाबा नगरी पैदल कांवर यात्रा में भाग लिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाTue, 13 Aug 2024 12:33 AM
share Share

सरायकेला, संवाददाता। श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर सार्वजनिक सिद्धेश्वर बाबा बोल बम सेवा समिति द्वारा डुमरडीहा में आयोजित श्रावणी मेला काफी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर बाबा नगरी पैदल कांवर यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें भक्त श्रद्धालु खरकाई नदी से सुबह 6 बजे स्नान कर जल भरकर कांवरियो का जस्ता पैदल यात्रा पर निकला। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में कांविरयों ने विश्वनाथ बाबा कुवरदा, बूढ़ाबाबा भीमखंदा, बानेश्वर बाबा बाना एवं सिद्धेश्वर बाबा डुमरडीहा शिवालय में जलाभिषेक किया। समिति की ओर से शिव भक्तों एवं कांवरियों के लिए नाश्ता, प्रसाद एवं चाय की व्यवस्था की गई थी। कांवर यात्रा के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर राजनगर थाना पुलिस व प्राथमिक उपचार को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम डटी रही। सिद्धेश्वर सेवा समिति कैम्प में 60 कांविरयों को जांच कर नि:शुल्क दवा दिया गया। कांवर यात्रा में बुरुडीह, विक्रमपुर, डुमरडीहा, रुगडीसाई, चापड़ा, बाना, टांगरानी, कांकी, कलाबाड़िया, सरगछीड़ा, कुवरदा, राधानगर, संजाड़, छेलकानी, रानीगंज, दिघी, धोलाडीह, हामंदा, बारीडीह समेत पड़ोसी जिलों के भी सैकड़ो भक्तो ने भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हुए जलाभिषेक किया। श्रावणी मेला के सफल आयोजन में समिति के अध्यक्ष प्रशांत पति, उपाध्यक्ष गणेश चन्द्र महतो, सचिव नुनु राम महतो, उपसचिव रविंद्र महतो, कोषाध्यक्ष सोमनाथ नन्द, कृष्ण चंद्र महतो, कल्पना महतो, सुनीता महतो, गुरुचरण महतो, कुमुद रंजन महतो, सुशांत पति, अनुपम पति, मुक्त साहू, आनंद मंडल, नकुल दास, दिनेश मंडल, राम प्रसाद महतो, ग्राम प्रधान विक्रमपुर, महादेव पति, ग्राम प्रधान बुरुडीह छुटूराम महतो, ग्राम प्रधान डुमरडीहा नवीन महतो व ग्राम प्रधान लखीपुर पूर्ण चन्द्र साहु समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें