Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsSerious Accident on Rajnagar-Jugsalai Road Injures Young Biker

बाइक व एलपीटी वाहन में टक्कर,बाइक सवार युवक गंभीर

सरायकेला में राजनगर जुगसलाई मार्ग पर कुंवरदा मोड़ के पास हुई सड़क दुर्घटना में बाईक सवार बबलू महतो (27) गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक टांगरानी से राजनगर की ओर जा रही थी, जब चावल लदे एलपीटी वाहन से टकरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाThu, 10 Oct 2024 05:34 PM
share Share
Follow Us on

सरायकेला: राजनगर जुगसलाई मार्ग पर राजनगर थानांतर्गत कुंवरदा मोड़ के समीप गुरुवार दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान लेटो निवासी बबलू महतो (27) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक टांगरानी से राजनगर की ओर जा रहा था। इस दौरान राजनगर की ओर से आ रहे चावल लदे एलपीटी वाहन के साथ टक्कर हो गयी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची राजनगर पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही 108 एंबुलेंस से स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को राजनगर सीएचसी भेजा गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल युवक को एमजीएम भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें