सरस्वती शिशु मंदिर उवि सरायकेला में रूप सज्जा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। छात्रों ने कृष्ण और राधा का रूप धारण कर अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। प्रधानाचार्य पार्थ...
सरायकेला: सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला के शांतिकुंज में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भैया बहनों के बीच रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य पार्थ सारथी आचार्य ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। रूप सज्जा प्रतियोगिता में कक्षा अरुण,उदय,प्रभात,प्रथम एवं द्वितीय के भैया बहनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिए। कोई कृष्ण बन कर अपनी बांसुरी की धुन बिखेरता दिख रहा था तो कोई राधा बनकर अपने अवतारी रूप का प्रदर्शन कर रही थी। ऐसा लग रहा था कि मानो हम द्वापर युग में प्रवेश कर गए हैं। कृष्ण और राधा की जोड़ी को देखकर सभी भैया बहन, आचार्य दीदी और अभिभावक बहुत ही उत्साहित थे। भैया बहनों ने बारी बारी से आकर मंच पर अपना प्रस्तुति का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भैया बहनों का उत्साह देखते ही बनता था। प्रधानाचार्य पार्थ सारथी आचार्य ने सभी भैया बहनों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। हमारे विद्यालय में भैया बहनों के उत्साह वर्धन के लिए समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होते रहता है जिससे भैया बहन भक्ति के साथ-साथ संस्कार के बारे में भी बचपन से ही जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। प्रधानाचार्य के द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर सभी भैया बहन,आचार्य दीदी और अभिभावक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।