Hindi Newsझारखंड न्यूज़सराईकेलाMata Mansa Puja Concludes with Grand Idol Immersion in Jagannathpur Saraiyikela

जगन्नाथपुर में 5 दिवसीय मनसा पूजा का हुआ समापन

सरायकेला के जगन्नाथपुर नुआडीह गांव में पांच दिवसीय माता मनसा पूजा का समापन विधिपूर्वक प्रतिमा विसर्जन के साथ हुआ। शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने भव्य पूजा अर्चना की। 1954 से मनाई जा रही इस पूजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाThu, 17 Oct 2024 01:10 PM
share Share

सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के जगन्नाथपुर नुआडीह गावं में पांच दिवसीय माता मनसा पूजा का प्रतिमा विसर्जन के साथ समापन हो गया। इससे पूर्व माता मनसा की विधिपूर्वक पूजा अर्चना कर मंदिर परिसर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी जो पूरे गावं का भ्रमण कर जलाशय तक पहुंची जहां माता का प्रतिमा का विधिवत विसर्जन किया गया। इस दौरान आसछे बोछोर आबार एशो मां... व माता मनसा के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। जानकारी हो वर्ष 1954 से जगन्नाथपुर में भव्य रुप से माता मनसा देवी की पूजा अर्चना हो रही है। यहां माता मनसा की ख्याति आसपास व दूरदराज क्षेत्र में विख्यात है जिसे लकर विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिवर्ष पूजा अर्चना को पहुंचते हैं। यहां प्रतिवर्ष एकादशी से 5 दिनों तक भव्य रुप से माता मनसा की पूजा अर्चना की जाती है। मान्यता है कि यहां भक्त श्रद्धालुओं द्वारा माता की सच्चे मन से पूजा अर्चना कर मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती है। इस वर्ष 12 अक्तूबर को घटबारी कार्यक्रम के साथ माता का आह्वान करते हुए पूजा शुरु हुई थी। दूसरे दिन 13 को विधिपूर्वक माता की पूजा अर्चना करते हुए मन्नत अनुसार बलि पूजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत ओड़िशा के प्रसिद्ध नाट्य मंडली पंचशखा गणनाट्य द्वारा ओड़िया नाटक का रंगारंग मंचन किया गया। इसके बाद झाड़ग्राम पं बंगाल के कलाकारों द्वारा मां मनसा का जात कार्यक्रम पेश किया गया।पूजा कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूजा समिति व समस्त ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें