Hindi Newsझारखंड न्यूज़सराईकेलाKajal of Kukdu will represent the state in national cycling

कुकड़ू की काजल नेशनल साइकिलिंग में करेगी राज्य का प्रतिनिधित्व

जिले के सुदूरवर्ती कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र कूदा गांव की 14 वर्षीय काजल महतो नेशनल साइकिलिंग प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाSun, 28 Feb 2021 03:24 AM
share Share

सरायकेला/चांडिल (जमशेदपुर)। संवाददाता

जिले के सुदूरवर्ती कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र कूदा गांव की 14 वर्षीय काजल महतो नेशनल साइकिलिंग प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायेगी। वह नवी मुंबई में होनेवाली नेशनल सब जूनियर साइकिलिंग प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। उसकी इस उपलब्धि से कुकडू समेत पूरे जिलेवासी गौरवान्वित हैं।

सातवीं की है छात्रा : काजल महतो उत्क्रमित मध्य विद्यालय कूदा में सातवीं कक्षा की छात्रा है, जिसका चयन पांच मार्च से नवी मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय सब-जूनियर साइकिलिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जानकारी हो कि 24 जनवरी को रांची में नेशनल साइकिलिंग प्रतियोगिता के लिए राज्य स्तरीय ओपन चयन ट्रायल हुआ था, जहां काजल ने अपने बेहतर प्रदर्शन से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जगह बनायी।

पिता करते हैं खेतीबाड़ी, मां हैं गृहिणी : गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाली काजल के पिता दिवाकर महतो और माता बसंती देवी खेतीबाड़ी कर किसी तरह से जीवन-यापन करते हैं। काजल एक छोटे से मिट्टी के घर में अपने पूरे परिवार के साथ रहती है। काजल की मां बासंती देवी बेटी की इस कामयाबी से काफी खुश हैं और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने की बात कर रही हैं।

चांडिल में प्रशिक्षण केंद्र की है जरूरत : जिला साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव और काजल के कोच दिलीप गुप्ता ने साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में प्रक्षिक्षण केंद्र खोलने की मांग की है, जिससे कि क्षेत्र के और प्रतिभावान बच्चे साइकिलिंग के क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर सकें। काजल का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होने पर जिले के प्रभारी डीसी अरवा राजकमल, एसपी मो. अर्शी व जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार समेत अन्य ने शुभकामनाएं देते हुए बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही है।

इंसेट

गोल्ड मेडल लाकर जिले व राज्य का नाम करूंगी रोशन : काजल

नवी मुंबई में पांच मार्च से होनेवाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करनेवाली काजल ने कहा कि उसका लक्ष्य गोल्ड मेडल हासिल करना है, जिससे कि जिले व राज्य का नाम रोशन हो सके। बकौल काजल, वह साइकिलिंग के बारे में कुछ भी नहीं जानती थी। उसे कोच दिलीप गुप्ता और शिक्षक लक्ष्मण महतो ने ही प्रोत्साहित कर साइकिलिंग के गुर सिखाये। काजल की इस कामयाबी से कोच दिलीप गुप्ता और स्कूल के प्राचार्य लक्ष्मण महतो खुश हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें