रापचा में युवा महोत्सव का हुआ आयोजन
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर गम्हरिया में आदिवासी सोशल रिसोर्स एसोसिएशन द्वारा युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता सोखेन हेम्ब्रम ने युवाओं को खेती में आगे आने की सलाह दी। कार्यक्रम में...
सरायकेला, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मंगलवार को आदिवासी सोशल रिसोर्स एसोसिएशन (आसरा) व सहयोगी संस्था के रुप में झारखंड स्वयंसेवी संस्था द्वारा गम्हरिया के रापचा में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान नृत्य का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता सोखेन हेम्ब्रम ने कहा कि इस बात की खुशी है कि आज युवाओं के विचारों को सुनने के लिए मेला जैसा माहौल कार्यक्रम के दौरान बना। युवा पीढी निश्चित रुप से इस कार्यक्रम से प्रेरित होंगे। युवाओं को पलायन नहीं कर खेती के लिए आगे आने की जरुरत है। कार्यक्रम को जवाहरलाल महाली, संथाली फिल्म निदेशक सुरेन्द्र टुडू, राकेश महतो, समाजसेवी मीरा तिवारी ने भी संबोधित किया। मौके पर प्रेम मार्डी, आशित महतो, अनंत मुर्मू, कुलदीप महतो, फागू बेसरा सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।