हरिश एफसी को पराजित कर रीमिल एफसी बना चैम्पियन
खूंटपानी के भोया में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न खेल में जितना प्रयत्न करेंगे, उतना
खरसावां, संवाददाता । खूंटपानी के भोया फुटबॉल मैदान में गांधी जंयती के अवसर पर नव युवक संघ भोया के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हो गई। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पैनल्टी शूट के तहत हरिश एफसी को 3-2 से पराजित कर रीमिल एफसी चैम्पियन बना। फाइनल मैच का शुभारंभ खरसावां विधायक दशरथ गागराई फुटबॉल को कीक मारकर किया। साथ ही प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में चैम्पियन रहे रीमिल एफसी टीम को 60 हजार, उप विजेता हरिश एफसी को 40 हजार एवं शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। जबकि तृतीय स्थान पर रहे जयराम एफसी तथा चौथा स्थान पर रहे राधानगर एफसी को 20-20 हजार, पांचवे स्थान पर रहे डोमिशाइल एफसी एवं छठे स्थान पर रहे कशिनों एफसी 10-10 हजार देकर सम्मानित किया। इसके अलावे मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सिरिज, बेस्ट स्कोरर, बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट मिड फिल्डर, बेस्ट डिफेन्स तथा अनुशासित टीम को भी सम्मानित किया गया। मौके पर श्री गागराई ने कहा कि खेल में हम जितना प्रयत्न करेंगे उसका उतना लाभ मिलेगा। समापन समारोह में विधायक फंड से 15 लाख की लागत से निर्मित पेवेलियन शेड़ का उद्घाटन किया गया। इस दौरान खरसावां विधायक दशरथ गागराई, दुर्गा चरण पांडेया, डिंबु तियु, सतीश पुरती, ज्योति बोदरा, अमरेश महतो, अजय सामड़, गारदी सोय आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।