Hindi Newsझारखंड न्यूज़सराईकेलाFive-Day Maa Mansa Puja Celebrated in Jagannathpur SaraiKela with Cultural Performances

भक्ति व उत्साह के साथ जगन्नाथपुर में हो रहा माता मनसा पूजा का आयोजन,ओड़िया नाटक का हुआ मंचन

सरायकेला के जगन्नाथपुर गांव में शनिवार से मां मनसा पूजा का पांच दिवसीय आयोजन शुरू हुआ। पूजा के तहत 12 अक्टूबर को घटवारी कार्यक्रम हुआ, जिसमें जल कलश स्थापित किया गया। 13 अक्टूबर को बलि पूजन किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाMon, 14 Oct 2024 04:06 PM
share Share

सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के जगन्नाथपुर गांव में शनिवार से भक्तिभाव से पांच दिवसीय मां मनसा पूजा का आयोजन हो रहा है। पूजा कार्यक्रम के तहत 12 अक्टूबर को घटवारी कार्यक्रम हुआ। इसके तहत पूजा अर्चना कर जलाशय से कलश लाकर माता के मंदिर में स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू की गई। अगले दिन 13 अक्टूबर रविवार को माता के मंडप में पूजा अर्चना के बाद बलि पूजन किया गया। इस दौरान माता के भक्तों और श्रद्धालुओं ने मन्नत के अनुसार बलि पूजन कर अपने व परिवार की सुख,शांति व समृद्धि की मंगलकामना की। पूजा के पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया जबकि रविवार रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत ओड़िसा बालेश्वर की प्रसिद्ध नाट्य मंडली पंच शखा गणनाट्य द्वारा अजणा राती रो अजणा साथी नामक ओड़िया नाटक का भावपूर्ण मंचन किया गया। सामाजिक व्यवस्था पर आधारित नाटक मंचन के दौरान कलाकारों ने दर्शकों को खूब हंसाया व रुलाया। अपने बेहतर अभिनय से सभी कलाकारों ने दर्शकों की खूब वाह वाही लूटी। नाटक मंचन के दौरान कलाकारो ने वर्त्तमान सामाजिक पहलुओ पर आधारित जीवन व्यवस्था को जीवंत रुप देने का काम किया। नाटक से पूर्व कलाकारो ने मेलोडी कार्यक्रम के तहत नृत्य संगीत पेश कर सबका मन मोह लिया। नाटक में सभी कलाकारों ने अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों को खूब हंसाया व रुलाया। इससे पूर्व ओड़िया नाटक मंचन कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन झामुमो के जिला उपाध्यक्ष संजय प्रधान व घासीनाथ प्रधान ने फीता काटकर किया। संबोधित करते हुए संजय प्रधान ने कहा कि ओड़िया भाषा संस्कृति के विकास व संरक्षण में ओड़िया नाटक का मंचन कारगर साबित होगा। उन्होंने ओड़िया भाषा संस्कृति के संरक्षण के लिए सभी लोगो को आगे बढ़ते हुए एकजुट होने की अपील की। नाट्य कला को आगे ले जाने के लिए कलाकारों को बधाई देते हुए उन्होने कहा कि इसके संरक्षण के लिए स्थानीय कलाकारो को हरसंभव सहयोग किया जाएगा। मौके पर समस्त ग्रामवासी व दर्शक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें