Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़साहिबगंजTraining for Teachers on U-Dais 2024-25 Scheduled for September 19-20

बोरियो में यू-डायस का प्रशिक्षण कल

बोरियो में 19-20 सितम्बर को शिक्षकों के लिए यू-डायस 2024-25 का प्रशिक्षण आरके प्लस टू हाई स्कूल में आयोजित किया जाएगा। सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के शिक्षक इसमें शामिल होंगे। बीपीओ राजेश्वरी प्रसाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजWed, 18 Sep 2024 11:49 AM
share Share

बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड के शिक्षकों को 19-20 सितम्बर को दो शिफ्टों में संकुल वार यू-डायस 2024-25 का प्रशिक्षण आरके प्लस टू हाई स्कूल में दिया जाएगा। प्रशिक्षण में सभी सरकारी विद्यालयों, कस्तूरबा, मॉडल, अनुदानित एवं गैर अनुदानित विद्यालयों के शिक्षक रहेंगे। बीपीओ राजेश्वरी प्रसाद सिन्हा ने बताया कि 19 सितम्बर को प्रथम पाली में यूएमएस बड़ा पचगढ़, मोतीपहाड़ी, बेसिक अदरो संकुल एवं दूसरी पाली में यूएमएस चालधोवा, तेलो व गौरीपुर को तथा 20 सितम्बर को प्रथम पाली में यूएमएस मठियो, धनैला, छोटा बनगांवा संकुल के साथ दूसरी पाली में यूएमएस बांझी एवं हरिणचरा संकुल के विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें