Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़साहिबगंजTeachers in Sahibganj High Schools Face Salary Delays Amid Administrative Issues

आठ हाई स्कूलों के शिक्षक-कर्मियों को नहीं मिला वेतन

साहिबगंज के लगभग सभी हाई स्कूलों के शिक्षक-कर्मियों को अगस्त माह का वेतन मिल गया है, लेकिन पब्लिक हाई स्कूल समूह के शिक्षकों को अभी तक वेतन नहीं मिला है। इसका कारण डीडीओ की छुट्टी और आवश्यक दस्तावेजों...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजThu, 19 Sep 2024 03:21 PM
share Share

आठ हाई स्कूलों के शिक्षक-कर्मियों को नहीं मिला वेतन साहिबगंज। जिला शिक्षा विभाग की ओर से जिला के करीब करीब सभी हाई स्कूल या प्लस टू स्कूलों के शिक्षक व कर्मियों को बीते अगस्त माह का वेतनादि भुगतान कर दिया गया है। हालांकि पब्लिक हाई स्कूल समूह से जुड़े हाई व प्लस टू स्कूलों के शिक्षक-कर्मियों को अभी तक वेतन नहीं मिला है। इस समूह में पब्लिक हाई स्कूल, गर्ल्स हाई स्कूल, राजस्थान इंटर स्कूल, उत्क्रमित नगरपालिका कन्या हाई स्कूल, उत्क्रमित हाई स्कूल पुरानी साहिबगंज, उच्च विद्यालय डिहारी, उच्च विद्यालय लालबथानी एव कोदरजन्ना स्कूल आते हैं। इन स्कूलों के कर्मियों को वेतन नहीं दिया जा सका है। जबकि सितम्बर माह भी आधे से अधिक बीतने को है। वेतन नहीं मिलने से कई शिक्षकों को घर परिवार चलाने, बच्चों की पढ़ाई, इलाज सहित अन्य जरुरी काम में दिक्कत हो रही है।

डीडीओ अवकाश पर, नहीं बना वेतन विपत्र : पब्लिक हाई स्कूल समुह वाले का डीडीओ पब्लिक हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य मो. गोलाम जिलानी हैं। उनके अवकाश पर जाने के कारण संबंधित स्कूलों के कर्मियों का वेतनादि का फाइल, उपस्थिति विवरणी, वेतन विपत्र आदि बना कर नहीं भेजने की बात कही जा रही है। शिक्षा संवर्ग के लिपिकों के हड़ताल पर रहने की बात कह कर इस समूह का वेतन भुगतान नहीं किया गया है। कई शिक्षकों का कहना है कि अगर डीडीओ अवकाश पर हैं तो उनके स्थान पर जो प्रभारी हैं उनसे भी तो वेतन विपत्र बनवा कर मांगा जा सकता है।

डीडीओ स्कूल की ओर से विपत्र उपस्थापित नहीं करने के कारण भुगतान में विलंब हो रहा है। डीडीओ के अवकाश के जाने के बाद प्रभारी को बिल देने को कहा गया है। बिल आते ही भुगतान कर दिया जायेगा।

लक्ष्मण यादव,अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी,साहिबगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें