साहिबगंज जिला में इस साल लगाए जाएंगे छह लाख पौधे
साहिबगंज वन प्रमंडल इस मानसून में 6 लाख पौधों के लक्ष्य के साथ पौधरोपण कार्यक्रम शुरू करेगा। जिले की नर्सरियों में विभिन्न प्रजातियों के पौधे तैयार किए गए हैं। यह कार्यक्रम जनसहभागिता को बढ़ावा देने...

साहिबगंज। साहिबगंज वन प्रमंडल की ओर से विभिन्न योजनाओं के तहत करीब 6 लाख पौधे लगाए जाने के लक्ष्य हैं। मानसून दस्तक देते ही जिले में पौधरोपण कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। इसके लिए जिले के सभी रेंजों में पौधों की नर्सरी तैयार कर ली गई है। इन नर्सरियों में प्रति हेक्टेयर करीब एक लाख पौधे तैयार किए जाते हैं। प्रमुख प्रजातियों में शीशम, गुलमोहर, चकुंडी, सगवान, जामुन, ग्रीन सेमल, कटहल, वन नीम आदि शामिल हैं। ये पौधे पर्यावरण के अनुकूल और स्थानीय परिस्थितियों के लिए उपयुक्त हैं। इधर, पौधरोपण कार्यक्रम में साहिबगंज वन प्रमंडल की ओर से जनसहभागिता को भी बढ़ावा देने की योजना है। इससे आमजनों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता पैदा होगा और वे भी इस पहल का हिस्सा बनेंगे।
फोटो 100, साहिबगंज वन प्रमंडल की पौधा नर्सरी।
किन-किन योजनाओं से होगा पौधरोपण:
-मृदा एवं जल संरक्षण योजना के तहत 3,58,250 पौधे लगाए जाएंगे, इस योजना में कम घनत्व के वन क्षेत्र में 1666 पौधे प्रति हेक्टेयर लगाये जाते हैं।
-सिल्वीकल्चर के तहत 1,35,000 पौधे लगाए जाएंगे। इस योजना के तहत मध्यम घनत्व वनों में 200 पौधे प्रति हेक्टेयर लगते हैं और बाकी वृक्षों का कॉपिसिंग किया जाता है ।
-पथ तट बांस गैबियन के तहत 16,912 पौधे लगेंगे। सड़क किनारे गैबियन पौधारोपण का उदेश्य यात्रियों को छाया और सड़कों का पेड़ के माध्यम से सौंदर्यीकरण प्रदान करना एवं प्रदूषण को भी नियंत्रित रखना है ।
-प्रतिकरात्मक वनरोपण के तहत 3,240 पौधे लगेंगे। किसी भी विकास कार्य में अपयोजित हुई वन भूमि की भरपायी के लिए यह पौधे लगाये जाते हैं ।
-नदी किनारे पौधारोपण के तहत 15,000 पौधे एवं तार घेरान योजना के तहत 110 यूनिट में 33,000 पौधे लगेंगे । नदी किनारे पौधरोपण का मुख्य उद्देश्य नदी के कटाव को रोकना होता है।
वन क्षेत्र पुनर्वास की दिशा में भी कदम
अवकृष्ट (उजड़े हुए) वनों के पुनर्वास के लिए प्रति हेक्टेयर 1,000 पौधे लगाए जाएंगे। यह प्रयास वनों को पुन: हरित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
जिला में वन क्षेत्र में हुआ है इजाफा
भारतीय वन सर्वेक्षण संस्थान की ओर से जारी रिपोर्ट में साहिबगंज वन क्षेत्र में बीते कुछ सालों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार, जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न हो रही समस्याएं जैसे भूजल स्तरों में कमी, औसत से अधिक गर्मी , वन अग्नि आदि वनों के विस्तार के लिए सतत खतरे बने हैं ।
जिला में इससाल छह लाख पौधे लगाए जाने की योजना है। इसके लिए आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई। जिले के विभिन्न हिस्सों में स्थित नर्सरी में पौधे तैयार हो चुके हैं। साहिबगंज के पचगढ़ नर्सरी से आमजन सरकारी दरों पर अपने उपयोग के लिए पौधे खरीद सकते हैं ।
प्रबल गर्ग
डीएफओ
साहिबगंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।