Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़साहिबगंजPublic Protest Against Doctors Following Administrative Actions in Sahibganj

डॉक्टरों पर हुई कार्रवाई के समर्थन व अस्पताल की व्यवस्था सुधारने को ले दिया धरना

साहिबगंज में प्रशांत किशोर के नेतृत्व में लोगों ने सदर अस्पताल के बाहर धरना दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल की व्यवस्था खराब है और डॉक्टरों का आंदोलन अनुचित है। उन्होंने कहा कि मरीजों को समय पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजWed, 18 Sep 2024 11:46 AM
share Share

साहिबगंज। डॉक्टरों के खिलाफ हुई प्रशासनिक कार्रवाई का समर्थन करते हुए शहर के विभिन्न तबके के लोगों ने सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत किशोर के नेतृत्व बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे से दो घंटे तक जिला स्वास्थ्य सुधारक अभियान (साहिबगंज) के बैनर तले सदर अस्पताल के मेन गेट पर सांकेतिक धरना दिया। मौके पर प्रशांत किशोर समेत अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि सदर अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई। आदिम जनजाति की छह साल की बच्ची की मौत पर जब जिला प्रशासन के स्तर से कार्रवाई की गई तो डॉक्टरों का आंदोलन करना बिल्कुल अनुचित है। ओपीडी के समय अगर कोई डॉक्टर छुट्टी में है तो अस्पताल प्रबंधक का दायित्व बनता है कि उनके बदले किसी और डॉक्टर की ड्यूटी दी जाए। इमरजेंसी के समय जो डॉक्टर ड्यूटी पर है उन्हें पोस्टमार्टम करने के लिए क्यों और किसने भेजा ,इसकी भी जांच होनी चाहिए। सदर अस्पताल में रोजाना अल्ट्रासाउंड के लिए मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। ऐसी खबरों से अखबार के पन्ने भरे पड़े हैं। महिला डॉक्टर को ऑन कॉल ड्यूटी की सुविधा दी गई है , उसके बाद भी सही समय पर नहीं आती हैं। बेहोश करने वाले डॉक्टर की ड्यूटी राजमहल में है । जबकि सबसे ज्यादा ऑपरेशन साहिबगंज में होता है। सही समय पर बेहोश करने वाले डॉक्टर उपलब्ध नहीं होने से कई मरीजों की जान जा चुकी है। अभियान से जुड़ लोगों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर आगे आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। मौके पर मुरलीधर तिवारी, प्रमोद झा, ज्योति शर्मा, अमित कुमार गुप्ता, संतोष मोदी, लक्ष्मी कुमार, सौरभ जयसवाल, सियाराम यादव, आलोक कुमार, आनंद कुमार, विशाल ठाकुर, रोशन पासवान, विकास कुमार, अंशु पासवान, मोहम्मद इरशाद आलम, शिव पंडित, पंकज कुमार, सुजीत कुमार, अभिषेक कुमार समेत कुछ मरीजों के परिजन व आम जनता उपस्थित थी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें