Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़साहिबगंजPolice Solve Robbery Case in Sahibganj-Rajmahal NH 80 Arrest Suspect with Stolen Mobiles and Bike

लूटकांड का खुलासा एक गिरफ्तार, तीन मोबाइल व बाइक बरामद

तालझारी थाना पुलिस ने 7 सितंबर को बांसकोला गांव के पास हुई लूट का खुलासा किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से तीन मोबाइल और एक बाइक बरामद की। आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजWed, 18 Sep 2024 11:52 AM
share Share

राजमहल, प्रतिनिधि। तालझारी थाना क्षेत्र के साहिबगंज-राजमहल एनएच 80 पर बांसकोला गांव के पास सात सितम्बर को हुए लूट मामले का तालझारी थाना पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने लूटे गए दो समेत तीन मोबाइल और एक बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने दी है। उन्होंने बताया कि बीते सात सितंबर की रात लगभग 10:40 बजे बांसकोला गांव के पास टोटो पर सवार यात्री से अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले के उद्भेदन को लेकर एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। टीम ने गुप्त सूचना पर डाक बंगला महाराजपुर के पास से सकरीगली, रामपुर (लीची बगान) मुफस्सिल थाना के संजीव चौधरी उर्फ संदीप उर्फ कृष्णा को गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने भीवो कंपनी का एक, रियलमी कंपनी का एक, वन प्लस कंपनी का एक मोबाइल और होंडा शाइन बाइक बरामद किया। एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के क्रम में संजीव चौधरी अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। उसने अपने अन्य साथियों के साथ ट्रेन में यात्रियों का पॉकेट मारी, मोबाइल चोरी, लूटपाट का काम करता है। उसका आपराधिक इतिहास भी है। उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी दल में तालझारी थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर, तीनपहाड़ थाना प्रभारी मो. शाहरुख, एएसआई मनोज कुमार आजाद, एएसआई मनसा हजाम, ईश्वर सोरेन, रमेश मुर्मू, सुमित हेम्ब्रम आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें