नगर परिषद में बढ़ सकती है ओबीसी आरक्षित सीटों की संख्या
साहिबगंज में नगर परिषद चुनाव 2024 के लिए ओबीसी आरक्षित सीटों की संख्या बढ़ सकती है। जातीय सर्वेक्षण का काम अब तक 65 फीसदी पूरा हुआ है। सर्वेक्षण के आधार पर वार्ड वार आरक्षण निर्धारण किया जाएगा। पिछली...
साहिबगंज। नगर परिषद में इसबार ओबीसी आरक्षित सीटों की संख्या बढ़ सकती है । हालांकि निकाय चुनाव को लेकर जातीय सर्वेक्षण का काम यहां अबतक सिर्फ 65 फीसदी ही पूरा हुआ है। दरअसल, नगरपालिका आम निर्वाचन 2024 को लेकर पिछड़े वर्ग को आरक्षण दिये जाने के लिए पात्रता निर्धारण के लिए साहिबगंज नगर परिषद के सभी 28 वार्ड , बरहरवा नगर पंचायत के 14 वार्ड एवं राजमहल नगर पंचायत के 14 वार्ड में डोर टू डोर जातीय सर्वेक्षण कराया जा रहा है। जातिय सर्वेक्षण का काम साहिबगंज नप क्षेत्र में अभी तक पूरा नहीं हो सका है। अभी तक करीब 65 फीसदी घरों का ही सर्वेक्षण हो सका है। हालांकि कुछ वार्ड में सर्वेक्षण पूरा हो गया है । इस काम में लगाये गये प्रगणकों की ओर से रिपोर्ट भी नप में जमा करा दिया गया है। जातिय सर्वेक्षण का काम प्रगणकों को घर-घर जाकर व वार्ड वार उपलब्ध कराये गये वोटर लिस्ट के अनुसार करना है । इसमें पता लगाना है कि कौन वोटर किसी जाति से हैं। इसके लिए एक प्रपत्र भी दिया गया है। उसमें संबंधित वोटर आदि का नाम अंकित करते उनकी जाति आदि अंकित करना है। नगर क्षेत्र के करीब 65 हजार वोटर व उनके घरों पर जाकर सर्वे कराना है। नगर प्रशासक इसे अगले दो दिनों में पूरी करने की हिदायत दी है। सर्वे में ओबीसी, एमबीसी, एससी, एसटी, समान्य जाति आदि की गणना हो रही है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ही वार्ड वार आरक्षण निर्धारण किया जा सकेगा। अबतक के सर्वे से ओबीसी आरक्षित 1-2 सीट बढ़ने की उम्मीद है।
पिछले चुनाव में 28 में से 10 सीट ओबीसी का था
नगर परिषद के पिछले चुनाव में नप के कुल 28 वार्ड पार्षदों के सीट में से 10 वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित था। एससी,एसटी, एमबीसी, सामान्य वर्ग के लिए कुछ सीटें आरक्षित की गई थी। पिछला नगर परिषद चुनाव 2018 में कराया गया था। उस समय नगर की आबादी व वोटर संख्या आदि में काफी बढ़ोतरी हुई है। इस कारण नये सिरे आरक्षण रोस्टर बनाने में जातीय सर्वे से काफी मदद मिलेगी। नये सर्वेक्षण रिपोर्ट के बाद नगर क्षेत्र में वार्ड पार्षद पद के लिए ओबीसी आदि के लिए आरक्षण बढ़ सकेगा।
जातीय सर्वेक्षण काम अब अंतिम चरण में है। एक दो दिनों में सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार कर सौंपा जायेगा। सर्वे में पुरी पारदर्शिता बरतने की हिदायत दी गई थी। जिससे की सर्वे के बाद सही पता लगे और आरक्षण रोस्टर बन सके।
अभिषेक कुमार सिंह, नगर प्रशासक,साहिबगंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।