Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़साहिबगंजMeeting to Curb Illegal Hunting of Aquatic Life and Birds in Sahibganj

जलीय जीव व पक्षियों के शिकार पर प्रतिबंध को लेकर बैठक

साहिबगंज में उधवा पक्षी अभयारण्य के रेंजर पंचम दूबे ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। उन्होंने जलीय जीवों और पक्षियों के शिकार पर रोक लगाने की अपील की। रेंजर ने बताया कि अवैध शिकार की सूचना देने पर कड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजThu, 19 Sep 2024 03:15 PM
share Share

जलीय जीव व पक्षियों के शिकार पर प्रतिबंध को लेकर बैठक साहिबगंज। उधवा पक्षी अभयारण्य में चोरी छुपे जलीय जीवों व पक्षियों के शिकार को लेकर तालझारी रेंज ऑफिस में रेंजर पंचम दूबे ने उधवा, जामनगर के ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनसे इस अवैध कार्य पर रोक लगाने में सहयोग की अपील की। रेंजर ने ग्रामीणों को बताया कि पक्षी अभयारण्य में जलीय जीव व पक्षियों का शिकार करना प्रतिबंधित है। अगर कोई चोरी छुपे ऐसा करता है तो ग्रामीण इसकी सूचना वन विभाग को दें। ऐसा करने वालों के खिलाफ वन प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में ग्रामीणों ने वन विभाग को पूर्ण सहयोग देने और ऐसा करने वालों की सूचना विभाग को देने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें