Hindi Newsझारखंड न्यूज़साहिबगंजGeetika Wins First Place in Fancy Dress Competition on Krishna Janmashtami in Sahibganj

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में गीतिका आयी प्रथम

साहिबगंज में कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। कुल 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम स्थान पर गीतिका, दूसरे पर आध्या मिश्रा, और तीसरे पर आराध्य रहे। विजेताओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजTue, 27 Aug 2024 09:51 PM
share Share

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में गीतिका आयी प्रथम साहिबगंज। कृष्णा जन्माष्टमी पर साहिबगंज स्टोरी कम्यूनिटी पेज की ओर से सोमवार की देर शाम फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता की गई। मौके पर मुख्य अतिथि राजमहल मॉडल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि उमा अमृता फाउंडेशन के प्रशांत शेखर, किट्टी सिन्हा, संत जेवियर्स की शिक्षिका शीला मुर्मू, रोहन देव आदि थे। कार्यक्रम में कुल 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम गीतिका, दूसरा आध्या मिश्रा, तीसरे स्थान पर आराध्य तथा चौथे स्थान पर आरोही और आरव एवं पांचवें स्थान पर अर्नव आर्य रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्नेहा और उसकी टीम के नृत्य से हुई। रोहन देव ने सभी बच्चों को एक वृक्ष देकर पुरस्कृत किया। साहिबगंज स्टोरी के एडमिन विवेक कुमार एवं सौरभ गुप्ता ने सभी बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक को धर्म जागरण में सहयोग के लिए प्रशंसा की। मौके पर विजेता बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। प्रशांत शेखर ने सभी अभिभावकों को भागवत गीता (मूल रूप)में प्रदान किया। प्रतियोगिता के प्रायोजक ओंटोर काथा(कैफे एंड रेस्टोरेंट) के संचालक उज्ज्वल किस्कू थे। कार्यक्रम संचालन में दीक्षा और मनीषा का योगदान रहा। मौके पर बलराम यादव, नीमाय चौधरी, अमन, पंकज, अंकित, कृति, अनुज, आदित्य शुभम, लकी मुख्य रूप से उपस्थित थे|।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें