Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़साहिबगंजDiarrhea Outbreak Affects Nine in Jonka Village Health Team Responds

जोंका में डायरिया से नौ लोग पीड़ित, इलाजरत

राजमहल के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के जोंका गांव में डायरिया से नौ लोग प्रभावित हुए हैं। सभी का इलाज चल रहा है। स्थानीय डॉक्टरों के इलाज में सुधार न होने पर, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रात में मरीजों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजWed, 18 Sep 2024 11:50 AM
share Share

राजमहल, प्रतिनिधि। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के जोंका गांव में डायरिया से नौ लोग पीड़ित हैं। सभी का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार जोंका के पिंटू मेहरा(30),छोटू मेहरा (8),मोहीत मेहरा (11), सोनाली देवी (30),दीपिका कुमारी (10) सुब्रत दास (12), राजू मेहरा ( 40), विवेक मेहरा (12), रिया कुमारी (14) को मंगलवार की सुवह से ही कै-दस्त हो रहा था। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया इन लोगों की तबीयत बिगड़ती चली गई। पहले इन लोगों ने आसपास के डॉक्टर से इलाज कराया । लेकिन सुधार की जगह रात होते-होते तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी। इधर, सूचना मिलते ही अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ उदय टुडू के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम उक्त गांव में पहुंचकर रात में ही सभी मरीजों को एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल लाया । देररात से बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक गहन इलाज के बाद 6 मरीज की स्थिति में आवश्यक सुधार के बाद उन्हें वापस घर भेज दिया गया। तीन मरीजों का इलाज फिलहाल डॉक्टरों की देखरेख में अस्पताल में ही चल रहा है। डॉ उदय टुडू ने बताया की स्थिति फिलहाल डायरिया नियंत्रण में है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उक्त गांव में नजर बनाई हुई है। ग्रामीणों को तत्काल आवश्यक सलाह दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें