Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsDemand for Food Processing Unit and Train Services in Sahibganj

फुड प्रोसेसिंग प्लांट बनाने को लेकर केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान से मांग

साहिबगंज के लोजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप पासवान ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मिलकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने साहिबगंज में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना और बैंगलुरू एवं गोरखपुर के लिए ट्रेन...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजWed, 12 Feb 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
फुड प्रोसेसिंग प्लांट बनाने को लेकर केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान से मांग

साहिबगंज। लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के जिला अध्यक्ष प्रदीप पासवान ने दिल्ली में मंगलवार को केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण व उद्योग मंत्री चिराग पासवान से मुलाकात करते ज्ञापन सौंपा। लोजपा जिलाध्यक्ष ने केन्द्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपते साहिबगंज जिला में एक फुड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित कराने की मांग की है। जिलाध्यक्ष ने बताया की जिला में आम की विभिन्न किस्म काफी मात्रा में होती है। सही प्रोसेसिंग व व्यापार नहीं होने उसका लाभ नहीं मिल रहा है। इस प्रकार का यूनिट बनने से काफी लाभ मिलेगा। केन्द्रीय मंत्री से साहिबगंज से बैंगलुरू एवं साहिबगंज से गोरखपुर के लिए ट्रेन परिचालन शुरू करने की मांग की है।केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आश्वस्त किया की ट्रेन परिचालन को लेकर वे जल्द केन्द्रीय रेल मंत्री से मिलेंगे। फुड प्रोसेंसिंग यूनिट स्थापना की दिशा में भी आश्वस्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें