कदमा में दो दिवसीय वार्षिक जलसा आज से
कदमा में 16 और 17 अप्रैल को मदरसा जामिया आह्या उस सुन्नाह में वार्षिक जलसा का आयोजन होगा। जलसे में बनारस और मुंबई से प्रमुख मौलाना उपस्थित होंगे। रात भर तकरीर, दस्तार बंदी और विशेष भोजन की व्यवस्था की...

कदमा में दो दिवसीय वार्षिक जलसा आज से बरहेट। प्रखंड क्षेत्र के छोटा कदमा में मदरसा जामिया आह्या उस सुन्नाह कदमा में दो दिवसीय वार्षिक जलसा का शुभारंभ बुधवार की रात से होगा। जलसा 16 व 17 अप्रैल को शाम 4 बजे से सुबह 4 बजे समापन होगा। इस जलसा की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस जलसा में देश के विभिन्न सूबे से मौलाना शिरकत करेंगे । मदरसा के सदर प्रोफेसर नजरूल इस्लाम ने बताया कि जलसे में मुख्य वक्ता के रूप में बनारस से मौलाना अब्दुल गफ्फार सल्फी व मुंबई से मौलाना मुस्तफा अजमल मदनी को विशेष आमंत्रण किया गया। जलसा में रात भर तकरीर, दस्तार बंदी, वार्षिक आय इकट्ठा के लिए चंदा का कार्यक्रम होगा। जलसा में आने वाले मेहमानों के लिए निशुल्क भोजन तथा महिलाओं के लिए विशेष परदा का इंतजाम किया गया है। मौके पर काबातुल्लाह अंसारी (उपाध्यक्ष),मो लुकमान (सचिव),शाहजहान मोमीन (उप सचिव),अजिजुर रहमान (कोषाध्यक्ष),मास्टर हफाज़ुद्दीन अंसारी (सदस्य)अब्दुल मजीद अंसारी (सदस्य),सिपारत अंसारी (सदस्य),इमामुद्दीन अंसारी (सदस्य),डाक्टर शहाबुद्दीन, सनाउल्लाह अंसारी (सदस्य) आदि मौजूद थे।
जलसा कमेटी के सदस्य मंत्री से मिले
बोरियो। बोरियो में आगामी 20 एवं 21 अप्रैल को मदरसा नुरूल होदा मैदान में होने वाले जलसा को लेकर झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन को जलसा कमेटी (बोरियो) के सदस्यों ने रांची में उनके आवास पर निमंत्रण दिया। मौके पर जलसा कमेटी के सचिव रिजवान अंसारी, कोषाध्यक्ष शकील अहमद,मो गफ्फार अंसारी निसार अहमद, फरहाद अंसारी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।