ruckus during sarahul procession in ranchi many injured police force deputed सरहुल जुलूस के दौरान रांची में बवाल, 2 पक्षों में जमकर मारपीट; भारी पुलिस बल तैनात, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़ruckus during sarahul procession in ranchi many injured police force deputed

सरहुल जुलूस के दौरान रांची में बवाल, 2 पक्षों में जमकर मारपीट; भारी पुलिस बल तैनात

  • रांची में मंगलवार को सरहुल जुलूस के दौरान बवाल हो गया। इस दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रांचीWed, 2 April 2025 06:24 AM
share Share
Follow Us on
सरहुल जुलूस के दौरान रांची में बवाल, 2 पक्षों में जमकर मारपीट; भारी पुलिस बल तैनात

रांची में एक बार फिर जुलूस के दौरान हिंसा की घटना सामने आई है। यहां के पिठोरिया थाना क्षेत्र के हेठबालू में मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे सरहुल शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों के कई लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और एहतियात तौर पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। समाचार लिखे जाने तक एक पक्ष के लोग प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे।

पुलिस के मुताबिक एक पक्ष के लोगों ने बस्ती की सड़क के दोनों छोर पर बिजली की लरियां लगाई थी। उसी स्थान पर सरना समाज के लोगों ने सरहुल को लेकर सरना झंडा लगाया था। इसको लेकर एक दिन पहले ही दोनों पक्षों में तनातनी की बात सामने आई थी। इधर, मंगलवार को सरना समाज के लोग जुलूस लेकर जब स्थान पर पहुंचे तो दूसरे पक्ष के लोगों से साज-सज्जा को लेकर कहासुनी होने लगी। मामला बहसा-बहसी के बाद मारपीट में बदल गया। लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे। मारपीट में सरहुल शोभायात्रा का नेतृत्व कर रहे पाहन समेत आठ लोगों को चोटें आईं। वहीं दूसरे पक्ष के चार समेत अन्य को चोटें आई हैं। देखें P08

घायलों में नागदेव पाहन, रवि मुंडा, करण राम, संदीप मुंडा, अरविंद मुंडा, करण मुंडा, अजय मुंडा, विजय मुंडा, अमान अंसारी, आदम अंसारी, आबिद अंसारी, साबिर हुसैन समेत अन्य शामिल हैं। शोभायात्रा में शामिल ग्रामीणों के आरोप के अनुसार, मारपीट के दौरान हथियार लहराने वाले आरिफ अंसारी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती, स्थिति नियंत्रण में

मारपीट की घटना में के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर डीएसपी अमर कुमार पांडेय, थाना प्रभारी अभय कुमार, कांके सीओ जय कुमार राम, प्रमुख सोमनाथ मुंडा, उपप्रमुख अंजय बैठा सहित कई अधिकारी पहुंचे। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद घायलों को अस्पताल भिजवाया और एहतियात तौर पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इधर, घटना को लेकर डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि साज-सजा को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है।