Hindi Newsझारखंड न्यूज़rims director removal order reverse by jharkhand government told the reason

रिम्स के निदेशक को हटाने का आदेश सरकार ने लिया वापस, वजह भी बताई

झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार को पद से हटाने का आदेश राज्य सरकार ने वापस ले लिया है। इससे पहले मंगलवार को महाधिवक्ता राजीव रंजन ने हाईकोर्ट को बताया था कि सरकार निदेशक को हटाने का आदेश वापस लेगी। क्या बताई वजह।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रांचीWed, 7 May 2025 07:49 AM
share Share
Follow Us on
रिम्स के निदेशक को हटाने का आदेश सरकार ने लिया वापस, वजह भी बताई

झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार को पद से हटाने का आदेश राज्य सरकार ने वापस ले लिया है। इससे पहले मंगलवार को महाधिवक्ता राजीव रंजन ने हाईकोर्ट को बताया था कि सरकार निदेशक को हटाने का आदेश वापस लेगी। इसके बाद जस्टिस दीपक रोशन की अदालत ने महाधिवक्ता की इस बात को रिकॉर्ड में लेते हुए याचिका निष्पादित कर दी।

बता दें कि निदेशक डॉ राजकुमार को रिम्स शासी निकाय के अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने 17 अप्रैल को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया था। इसके खिलाफ डॉ राजकुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें कहा था कि उन्हें पद से हटाने के लिए नियमों का पालन नहीं किया गया। बिना उनका पक्ष सुने ही पद से हटा दिया गया। इसे नेचुरल जस्टिस का उल्लंघन बताया था। इसके बाद हाईकोर्ट ने निदेशक को हटाने के आदेश पर रोक लगाते हुए सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था।

नेचुरल जस्टिस का पालन नहीं किया गया

महाधिवक्ता ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान यह माना कि स्वास्थ्य विभाग ने रिम्स निदेशक को हटाने का जो आदेश दिया है, उसमें त्रुटि है। नेचुरल जस्टिस का पालन नहीं किया गया है। हटाने से पहले उन्हें एक मौका देना चाहिए था, जो नहीं दिया जा सका। ऐसे में राज्य सरकार इस आदेश को वापस ले रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें