Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़regular operation of deoghar varanasi vande bharat from today stoppage in six railway stations

आज से देवघर वाराणसी वंदे भारत का नियमित परिचालन, छह रेलवे स्टेशनों में ठहराव

  • लवे द्वारा देवघर से वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय की गई है। इस ट्रेन में आठ वातानुकूलित कोच है। जिसमें यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था है। यात्री सामान्य क्लास और एग्जीक्यूटिव क्लास का विकल्प चुन सकते हैं।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, देवघरMon, 16 Sep 2024 02:43 AM
share Share

देवघर वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का विजुअल उद्घाटन 15 अगस्त रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। जो कि देवघर और वाराणसी के बीच जसीडीह, किऊल, नवादा, गया के रास्ते वाराणसी के लिए चलेगी। रेलवे 15 सितंबर को पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में सेमी हाई स्पीड के परिचालन में जुट गयी है। जिससे यात्रियों को काफी बेहतर सुविधा मिलेगी।

वाराणसी और देवघर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 22499/22500 वंदे भारत ट्रेन का संचालन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन किया जाएगा। देवघर वाराणसी के बीच की ट्रेन 453 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे 15 मिनट में तय करेगी। जबकि इसकी एवरेज स्पीड 62 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। इस ट्रेन में एग्जीक्यूटिव क्लास और चेयर कार है।

छह रेलवे स्टेशनों पर ठहराव

देवघर स्टेशन से खुलने के बाद जसीडीह, किऊल, नवादा, गया, सासाराम, दीनदयाल उपाध्याय में इसका ठहराव दिया गया है। अधिकारियों ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि देवघर वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन 16 सितंबर से नियमित परिचालन कर दी जायेगी। ट्रेन नंबर 22499 देवघर से प्रस्थान 15:15, जसीडीह 15:22, किऊल 16:40, गया 19:10, सासाराम 20:18, डीडीयू 21:30 और वाराणसी 22:30 बजे पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 22500 वाराणसी से देवघर वंदे भारत वाराणसी से 6:20, डीडीयू 7:00 बजे, सासाराम 8:15 , गया 9:25, नवादा 10:20, किऊल 11:30, जसीडीह 13:15 और देवघर 13:40 बजे पहुंचेगी।

वहीं रेलवे द्वारा देवघर से वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय की गई है। इस ट्रेन में आठ वातानुकूलित कोच है। जिसमें यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था है। यात्री सामान्य क्लास और एग्जीक्यूटिव क्लास का विकल्प चुन सकते हैं। देवघर से वाराणसी का सामान्य चेयर कार का किराया 1300 रुपए है। एग्जीक्यूटिव क्लास में वाराणसी का किराया 2365 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं जसीडीह से वाराणसी सामान्य चेयर में 1280 एवं एग्जीक्यूटिव क्लास में 2355 रुपए रुपए निर्धारित की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें