Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीYoung Businessman Dies in Road Accident on Kavvali Ring Road Locals Demand Murder Charges Against Construction Company

नामकुम में सड़क दुर्घटना में युवा व्यवसायी की मौत, दो घंटे सड़क जाम

कव्वाली रिंग रोड पर सड़क दुर्घटना में युवा व्यवसायी विमल कुमार महतो की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी। ग्रामीणों ने रिंग रोड निर्माण कंपनी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 22 Aug 2024 02:45 PM
share Share

नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के कव्वाली रिंग रोड पर सड़क दुघर्टना में युवा व्यवसायी की मौके पर मौत हो गई। घटना गुरुवार की सुबह लगभग नौ बजे की है। बताया जाता है कि व्यवसायी सुबह पैसे का तगादा करने निकला था। रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और चालक दूसरी लेन पर जा गिरा, जहां अज्ञात बाइक सवार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना से आक्रोशित बरगांवा और आसपास के लोगों ने साढ़े नौ से साढ़े 11 बजे तक सड़क जाम कर दी। इससे तीन किमी तक वाहनों की कतार लग गई इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर नामकुम पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। मृतक 44 वर्षीय विमल कुमार महतो बरगांवा का व्यवसायी था और वार्ड नंबर नौ का पूर्व वार्ड सदस्य था। परिजनों के अनुसार विमल जेनरल ऑर्डर सप्लायर था और ट्रैक्टर चलवाता था। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार की देर शाम मृतक का अंतिम संस्कार बरगांवा घाट पर किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

रिंगरोड निर्माण कंपनी पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो

आक्रोशित लोगों ने रिंग रोड का निर्माण करा रही कंपनी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि रिंग रोड में जानेवाली सड़क महीनों से टूटी है, परंतु कंपनी मरम्मत नहीं कराकर सड़क बंदकर बैरिकेटिंग लगा दी थी। इससे आवागमन एक लेन से हो रहा था जिसके कारण यह हादसा हुआ। हादसे में विमल के सिर में गंभीर चोट लगी थी।

हेलमेट नहीं पहना था विमल

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमल कुमार महतो ने हेलमेट नहीं पहना था। हादसे में उसका सिर फट गया और वह तड़पने लगा। स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि वह हेलमेट पहने होता तो उसकी जान बच सकती थी। विमल के दो बेटे हैं, बड़ा बेटा रौनक ग्रेजुएशन में और छोटा बेटा राजवीर चौथी कक्षा में पढ़ता है। विमल की पत्नी आशा मेहता पेशे से अधिवक्ता हैं वह बरगांवा के वार्ड संख्या नौ की वार्ड सदस्य भी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें