Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीXISS Alumni Meet Held in Hyderabad Book Launch and Leadership Recognition

एक्सआईएसएस और एक्सएएएच ने एलुमनाई मीट आयोजित किया

रांची, विशेष संवाददाता। जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस) ने हैदराबाद में एलुमनाई मीट का आयोजन किया। इस अवसर पर 'द अनटोल्ड जर्नी ऑफ लीडर्स' पुस्तक का विमोचन किया गया। तेलंगाना सरकार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 22 Oct 2024 01:41 AM
share Share

रांची, विशेष संवाददाता। जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस) व एक्सआईएसएस एलुमनाई एसोसिएशन हैदराबाद चैप्टर (एक्सएएएच) ने नोवोटेल हैदराबाद कन्वेंशन सेंटर में एलुमनाई मीट का आयोजन किया। तेलंगाना सरकार की योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ जी चिन्ना रेड्डी ने अतिथियों के साथ मिलकर एक्सआईएसएस के एलुमनाई की लिखी पुस्तक- द अनटोल्ड जर्नी ऑफ लीडर्स का विमोचन किया। डॉ रेड्डी ने अपने संबोधन में कुशल नेतृत्व में योगदान के लिए संस्थान की प्रशंसा की और हैदराबाद के मुख्यमंत्री से शहर में दूसरा एक्सआईएसएस परिसर स्थापित करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने किताब के लेखकों को बधाई दी। पुस्तक के 31 लेखकों को सम्मानित किया। इसमें लिपिका वर्मा, चिन्मय सेनगुप्ता, डॉ राजोरशी गांगुली, शान प्रभाकरन और डॉ अनीता मैथ्यू शामिल हैं।

एक्सआईएसएस के निदेशक डॉ जोसेफ मारियानुस कुजूर ने मजबूत मूल्यों वाले लीडर्स को तैयार करने में संस्थान की भूमिका पर जोर दिया। बताया कि कैसे एलुमनाई समुदाय वैश्विक स्तर पर संस्थान के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में कार्य कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें