मनी लाउंड्रिंग मामले के दो आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी
रांची में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के 3633.11 करोड़ रुपए और 24.30 लाख यूएस डॉलर के मनी लाउंड्रिंग मामले में दो आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। ईडी की जांच के बाद रोहितास कृष्णन और ब्रजेश...
रांची, संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से जुड़े 3633.11 करोड़ रुपए और 24.30 लाख यूएस डॉलर के मनी लाउंड्रिंग मामले के दो आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। पीएमएलए कोर्ट ने ईडी के विशेष लोक अभियोजक के आवेदन पर रोहितास कृष्णन एवं ब्रजेश कुमार सिंह के खिलाफ वारंट जारी किया है। इसी मामले के तीसरे आरोपी सौभिक चट्टोपाध्याय ने वारंट जारी होने के बाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। ईडी ने मामले में जांच पूरी करते हुए तीनों के खिलाफ 3 मई 2019 को पूरक चार्जशीट की थी। चार्जशीट दाखिल होने के बाद सौभिक चट्टोपाध्याय समेत अन्य आरोपी मामला रद्द कराने हाईकोर्ट पहुंचे। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई के पश्चात 19 सितंबर 2022 को याचिका को खारिज कर दी। हाईकोर्ट के आदेश की चुनौती सुप्रीम कोर्ट में दी गई, जहां सुनवाई के पश्चात सुप्रीम कोर्ट ने 20 अक्तूबर 2023 को ही हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखा। इसके बाद उनलोगों की मुश्किलें बढ़ गईं। एक साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद जब आरोपियों ने पीएमएलए कोर्ट में उपस्थिति दर्ज नहीं कराई। बीते 8 जनवरी को तीनों के खिलाफ कोर्ट से वारंट प्राप्त किया गया। जानकारी मिलने के बाद एक आरोपी सौभिक चट्टोपाध्याय ने सरेंडर किया। बता दें कि ईडी ने मनी लाउंड्रिंग के आरोप में मधु कोड़ा के साथ उनके सहयोगी मनोज बाबूलाल पुनमिया, अरविंद व्यास, विनोद कुमार सिन्हा, विकास कुमार सिन्हा, अनिल वस्ताबड़े एवं दिलीप जोशी ट्रायल फेस कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।