कांके में ग्रामीणों ने सड़क पर धनरोपनी कर जताया विरोध
कांके प्रखंड के उलातू पंचायत के बनहारा गांव के ग्रामीणों ने कीचड़युक्त सड़क पर धनरोपनी कर विरोध जताया। संग्रामपुर रिंग रोड से कुम्हरिया चौक तक की पांच किमी सड़क जर्जर है और बारिश में जलजमाव हो जाता है।...
कांके, प्रतिनिधि। प्रखंड की उलातू पंचायत के बनहारा सहित दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने कीचड़युक्त सड़क पर शनिवार को धनरोपनी कर विरोध जताया। ग्रामीणों ने बताया कि संग्रामपुर रिंग रोड से कुम्हरिया चौक तक की पांच किमी सड़क जर्जर है। इस पर दर्जनों जगह गड्ढे बन गए हैं। बारिश होने पर सड़क पर लबालब पानी भरा रहता है। वहीं इस सड़क पर वर्षों पूर्व निर्मित पुलिया भी टूट गई है, जिस पर लगभग तीन फीट चौड़ा गड्ढा हो गया है। ग्रामीणों ने श्रमदान कर इस पुलिया को मरम्मत कर चलने लायक बनाया है। जगह-जगह गड्ढा होने के कारण प्रतिदिन आवागमन करने वाले स्कूल, कॉलेज जानेवाले छात्रों, रोजमर्रा के लिए रांची में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूर और किसानों को अपने कृषि उत्पाद को शहर के बाजार में बेचने के लिए इस सड़क से होकर जाना पड़ता है। पूर्व मुखिया एतवा उरांव, समाजसेवी बसंत महतो, हनीफ अंसारी, चिंतामणि महतो, आलम अंसारी, रंथू उरांव, कुलदीप उरांव, राजनाथ महतो, रोहित पंडित ने जलजमाव और कीचड़ के बीच सांसद, विधायक के खिलाफ नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि पिछले 12 साल से बनहारा, कुम्हरिया, उलातू और मायापुर सहित दर्जनों गांव के लोग कई बार सड़क के लिए विरोध-प्रदर्शन कर चुके हैं। वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री, स्थानीय विधायक, सांसद से कई बार आवेदन देकर सड़क मरम्मत कराने की मांग कर चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।