यूको बैंक के कारोबार में 13.56 फीसदी की वार्षिक बढ़ोतरी
यूको बैंक ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के परिणाम घोषित किए। बैंक का कुल कारोबार 13.56% बढ़कर 4,73,704 करोड़ रुपए हो गया। कुल जमा 2,75,777 करोड़ रुपए और सकल अग्रिम 1,97,927 करोड़ रुपए रहे।...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 22 Oct 2024 01:17 AM
Share
रांची, संवाददाता। यूको बैंक ने बीते शनिवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 30 सितंबर को समाप्त तिमाही की कारोबारी परिणाम घोषित किए। इसमें बताया कि बैंक का कुल कारोबार वर्ष-दर-वर्ष 13.56% बढ़कर 4,73,704 करोड़ रुपए हो गया है। इसमें कुल जमा-बढ़कर 2,75,777 करोड़ रुपए हो गया। वहीं, सकल अग्रिम वार्षिक आधार पर 18% की वृद्धि के साथ 1,97,927 करोड़ रुपए हो गया। इसके अलावा बैंक का शुद्ध लाभ 603 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के लिए 402 करोड़ रुपए था। इसमें साल-दर-साल 50 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।