राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग,भारत सरकार द्वारा प्रखंड स्तरीय जनजाति संवाद कार्यक्रम का आयोजन
रविवार को नामकुम प्रखंड कार्यालय में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा जनजाति संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डा आशा लकडा ने कहा कि अब लोगों को अपनी समस्याओं के लिए दिल्ली जाने की...
नामकुम संवाददाता रविवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग,भारत सरकार द्वारा नामकुम प्रखण्ड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय जनजाति संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आयोग की सदस्य डा आशा लकडा उपस्थित थी। जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा आशा लकडा ने कहा कि आप सबों को अब अपनी समस्या लेकर दिल्ली जाने की जरूरत नही है। आप अपनी शिकायत ऑनलाइन आयोग के पोर्टल पर या मेरे कार्यालय में आकर जमा करा सकते है। डा लकडा ने सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी से काम करने और लोगों की समस्याओं को दुर करने का निर्देश दिया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने ऑन ऑनलाइन जमीन की रसीद नहीं कटने,पेयजल, आवास, सरना मसना की घेराबंदी, धूम कुड़ियां भवन निर्माण, नया आंगनबाड़ी केंद्र खोलने, पीडीएस डीलरा दुकान दुर होने के कारण कुटियातु के लोगों को राशन लेने हेतु पैदल चल कर दुर जाने की शिकायत की जिसपर सदस्य श्रीमती लकडा ने अभिलंब स्वयं सहायता समूह की सदस्य को दुकान आवंटित करने का निर्देश दिया मंडल भाजपा अध्यक्ष अशोक मुंडा ने प्रखंड कार्यालय समक्ष सूखा पेड़ के कभी भी गिर जाने और उससे बड़ी दुर्घटना होने की आशेका जतायी।
कार्यक्रम में मख्य रूप से रेणु कुमारी,सीडीपीओ सविता वर्मा,बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष आरती कुजुर,समाजसेवी अशोक मुंडा,पूर्व मुखियाए रितेश उरांव,मुखिया पुष्पा तिर्की, जीता कच्छप,बीएएचओ सुरेन्द्र कुमार,सहित प्रखंड कर्मी एवं पंचायत सचिव उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।