Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीTraining Completed for MGNREGA Implementation in Ormanjhi

बायोमीट्रिक से हाजिरी नहीं बनानेवाले पंचायत सचिव का कटेगा वेतन : डायरेक्टर

ओरमांझी में मनरेगा योजना को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए मुखिया, पंचायत सचिव और तकनीकी विशेषज्ञों का तीन दिनी प्रशिक्षण संपन्न हुआ। डायरेक्टर निशा उरांव ने पंचायत सचिवों को बायोमीट्रिक हाजिरी के...

बायोमीट्रिक से हाजिरी नहीं बनानेवाले पंचायत सचिव का कटेगा वेतन : डायरेक्टर
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 13 Sep 2024 01:51 PM
हमें फॉलो करें

ओरमांझी, प्रतिनिधि। केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना को सही तरीके से संचालित करने के लिए ओरमांझी में मुखिया, पंचायत सचिव और तकनीकी विशेषज्ञों का तीन दिनी प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के अंतिम दिन पंचायती राज्य की डायरेक्टर निशा उरांव शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि जो पंचायत सचिव पंचायत में जाकर बायोमीट्रिक हाजिरी नहीं बनाएंगे उनका वेतन रोक दिया जाएगा। मनरेगा की सभी 21 योजनाओं का संचालन पंचायत के माध्यम से करें। पंचायतों को ज्ञान केंद्र में पुस्तक की खरीदारी के लिए 4.20 लाख रुपये दिए जाएंगे, ताकि लाइब्रेरी में प्रतियोगिता से संबंधित पुस्तक की खरीदारी हो सके। रोस्टर बनाकर पंचायत में मुखिया और उप मुखिया प्रतिदिन बैठें। जन्म, मृत्यु, आय और जाति सहित अन्य सभी तरह के प्रमाण पत्रों को बनाने का काम पंचायत के माध्यम से किया जाए। अधिकतर शिकायत मिलती है कि पंचायत सचिवालय बंद रहता है। प्रशिक्षण के समापन के मौके पर जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी राजेश कुमार साहू, बीडीओ विजय कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विभा सिन्हा, सुनील कुमार के अतिरिक्त मुखिया और तकनीकी विशेषज्ञ शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें