Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीTeachers Day Protest TET Teachers Demand Salary Adjustment After 10 Years

स्थायीकरण की मांग के साथ टेट पास शिक्षकों ने लगाया काला बिल्ला

टेट सफल सहायक अध्यापकों ने शिक्षक दिवस पर काला बिल्ला लगाकर आंदोलन किया। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि 5 वर्षों में वेतनमान और समायोजन का वादा पूरा नहीं हुआ। झारखंड सरकार के महाधिवक्ता ने भी सहायक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 5 Sep 2024 01:03 PM
share Share

बुढ़मू, प्रतिनिधि। स्थायीकरण और समायोजन की मांग को लेकर 10 वर्षों से आंदोलनरत टेट सफल सहायक अध्यापकों ने शिक्षक दिवस पर काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य किया। सहायक अध्यापकों ने बताया कि वर्तमान सरकार ने वादा किया था कि तीन माह के अंदर वेतनमान देते हुए सहायक अध्यापकों को समायोजित किया जाएगा, परंतु पांच वर्ष में भी सरकार अपना वादा पूरा नहीं रही है, जबकि सहायक अध्यापक शिक्षक बनने की सारी अर्हता पूरी करते हुए विगत 20 वर्ष से शिक्षण कार्य कर रहे हैं। झारखंड सरकार के महाधिवक्ता ने सरकार को लिखित परामर्श दिया है कि सहायक अध्यापकों को वेतनमान देने में कोई विधिक अड़चन नहीं है। सरकार के उदासीन रवैये से क्षुब्ध सहायक अध्यापकों ने पांच सितंबर को काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य किया। वहीं सात सितंबर को मंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में बुढ़मू प्रखंड के सभी टेट पास सहायक अध्यापक शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें