Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीRBI Celebrates 90th Anniversary with Nationwide Quiz for College Students

आरबीआई की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका

रांची, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अपनी 90वीं वर्षगांठ मना रहा है और इस अवसर पर स्नातक छात्रों के लिए एक राष्ट्रव्यापी प्रश्नोत्तरी आयोजित कर रहा है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 17 सितंबर है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 6 Sep 2024 08:25 PM
share Share

रांची, विशेष संवाददाता। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) इस वर्ष अपनी 90वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर पर आरबीआई की ओर से देशभर में कार्यक्रमों की एक शृंखला आयोजित की जा रही है। इसके तहत आरबीआई कॉलेजों के स्नातक छात्रों के लिए राष्ट्रव्यापी प्रश्नोत्तरी का आयोजन कर रहा है। इसमें प्रतिभागिता के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 17 सितंबर को रात 9 बजे तक है। स्नातक स्तर के इच्छुक छात्र-छात्राएं आरबीआई के पोर्टल rbi90quiz.in/students/register लिंक पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में देशभर के मान्यता प्राप्त कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रम में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं। प्रश्नोत्तरी में- सामान्य ज्ञान, इतिहास, अर्थव्यवस्था, समसामयिक मामले आदि के साथ-साथ आरबीआई से संबंधित प्रश्न हो सकते हैं। प्रतियोगिता का पहला चरण ऑनलाइन होगा, जो 19 और 21 सितंबर की सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक आयोजित है। यह ऑनलाइन क्विज हिंदी और अंग्रेजी में होगा। राज्यस्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले कॉलेजों को क्विज के अगले राउंड के लिए चुना जाएगा। दूसरा चरण राज्यस्तरीय होगा, इसमें एलिमिनेशन राउंड के बाद चयनित किए गए कॉलेज ऑन-स्टेज क्विज में भाग लेंगे। राज्यस्तरीय क्विज के विजेता जोनल राउंड में जाएंगे। तीसरे और चौथे (जोनल व राष्ट्रीय) चरण होगा, इसमें जोनल राउंड के विजेता नेशनल राउंड में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

क्विज में राज्यस्तर से आगे हर स्तर पर पुरस्कार दिए जाएंगे। नेशनल राउंड में प्रथम तीन स्थान पर आनेवाले विजेताओं को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके तहत प्रथम पुरस्कार- 10 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार 8 लाख और तृतीय पुरस्कार 6 लाख रुपये है। सभी प्रतिभागियों को आरबीआई की ओर से प्रमाणपत्र भी जारी किए जाएंगे। प्रतियोगिता संबंधी जानकारी आरबीआई की वेबसाइट https://rbi.org.in पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें