गलत सूचना देने से परीक्षा से हो सकते हैं वंचित
सेना भर्ती कार्यालय, रांची ने अग्निवीर भर्ती के दौरान उम्मीदवारों से सावधानी को बरतने को कहा है। उम्मीदवारों को गलत सूचना भरने से बचने की अपील की गई है।
रांची, संवाददाता। सेना भर्ती कार्यालय, रांची ने अग्निवीर भर्ती में सीईई परीक्षा के समय आवेदन फॉर्म भरने के दौरान उम्मीदवारों से सावधानी को बरतने को कहा है। कहा है कि कोई भी उम्मीदवार फॉर्म भरते समय गलत सूचना न भरें। अच्छे से सभी जानकारी, जांच कर ही फॉर्म भरें। गलत सूचना देने पर उम्मीदवार को परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। साथ ही फर्जी दस्तावेज का प्रयोग नहीं करने की भी हिदायत दी गयी है। सोमवार को अग्निवीर जीडी श्रेणी के लिए लातेहार, गुमला, सराइकेला-खरसावां, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले के अभ्यर्थियों ने सेना बहाली में हिस्सा लिया। खेलगांव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान में शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हुए।
क्षेत्रीय भर्ती मुख्यायल, दानापुर के नव नियुक्त भर्ती उपमहानिदेशक ब्रिगेडियर आरआर कामथ ने भर्ती स्थल का जायजा लिया। शारीरिक फिटनेस परीक्षा पास उम्मीदवारों के लिए मेडिकल जांच 10 अगस्त तक चलने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।